लक्ष्मेश्वर बाईपास क्षेत्र में सोमवार दोपहर अचानक एक पहाड़ी का हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गिरा। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मलबा गिरने की आवाज़ और दृश्य से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद अमित साह ‘मोनू’ मौके पर पहुंचे और तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क कर जेसीबी की मदद से मलबा हटवाया। उनकी त्वरित कार्रवाई से सड़क पर आवागमन कुछ ही देर में फिर से सुचारू हो सका। पार्षद अमित साह ने प्रशासन से अनुरोध किया कि बारिश के इस मौसम में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन हमेशा रिजर्व रखी जाए। इस मौके पर पार्षद अर्जुन बिष्ट ‘चीमा’, अभिजीत तिवारी, हेम चंद्र जोशी, दिनेश दानी, अतुल पांडे समेत अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
