अल्मोड़ा जिले के अधिकतर गांवों में तेंदुए के आतंक से लोगो में दहशत बनी हुई है। लोग दिन के वक्त में भी घरों से अकेले निकलने में घबरा रहे है। वहीं, शाम होते ही खुद को घर में कैद करने पर मजबूर है। हवालबाग विकासखंड के बरसीर्मी, उसकूना, नाकोट, भनरगांव, वल्सा, स्यूरा-पैस्यारी सहित आसपास के गांवों में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। नाकोट मनोज सिंह बताया कि तेंदुआ एक सप्ताह के भीतर 10 से अधिक पालतू जानवरों को मार चुका है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। उसकूना देवेन्द्र सिंह मेहरा ने बताया कि तेंदुआ गांव के बीच पहुंच रहा है जिससे सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रेंजर मनोज कुमार लोहनी ने बताया कि टीम प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है।
