अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों ने त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग की गई है। इस संबंध में बीडीओ राजेंद्र टम्टा के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजा गया। प्रधानों ने कहा कि राज्य के 12 जिलों में 2019 में पंचायतों का गठन हुआ। लेकिन 2019 में कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष पंचायतों की सामान्य बैठक नहीं हो पाई। उन्होंने एक राज्य एक चुनाव नीति सफल बनाने की मांग की।