वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की ओर से हवालबाग विकासखंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। सम्मानित होने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य रोन डाल गोविंद कुमार, डोबा से देवेंद्र लटवाल, चौंसली से दीवान बिष्ट, ज्योली सीलिंग से गोविंद सिंह सलाल, माट मटेना से मनोहर मेहरा, गधोली से मदन बिष्ट, चंपाखाली से राजेंद्र जोशी और फलसीमा से नवीन कुमार सहित कई अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे। इस अवसर पर बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के संकल्प के साथ समाज की सेवा करने वाला संगठन है। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनता द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरें और पूरे मनोयोग से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें। कर्नाटक ने नव नियुक्त नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि परिवार की तरह साथ खड़े होते हैं, तो संगठन और समाज दोनों को नई दिशा मिलती है। उन्होंने इसे ही भाजपा का संकल्प बताते हुए आगे भी जनता की सेवा जारी रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भूपेंद्र भोज ने किया और उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी पार्टी की नीतियों पर चलते हुए जनता की सेवा के लिए निरंतर तत्पर रहने का संकल्प दोहराया।
