उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत अल्मोड़ा जिले में दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से शांतिपूर्वक तरीके से जारी हो गया है। जिले के पांच विकासखंडों की कुल 580 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।प्रशासन की ओर से मतदान के लिए 632 केंद्रों की व्यवस्था की गई है। इस चरण में 654 पदों के लिए 1,838 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
विकासखंडवार पंचायतों की संख्या-
-सल्ट: 138 ग्राम पंचायतें
-स्याल्दे: 95
-द्वाराहाट: 122
-भिक्यासैंण: 99
-हवालबाग: 126
इन पंचायतों में कुल 5,46,682 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 2,63,434 महिलाएं और 2,83,248 पुरुष शामिल हैं।
पदवार प्रत्याशी-
-ग्राम प्रधान: 464 पदों पर 1,198 प्रत्याशी
-क्षेत्र पंचायत सदस्य: 168 पदों पर 528 प्रत्याशी
-जिला पंचायत सदस्य: 22 पदों पर 112 प्रत्याशी
प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। चुनाव परिणामों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
