त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मतदान दिवस 28 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे तक कुल 43.56% मतदान दर्ज किया गया। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कुल 2,66,831 पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 1,16,241 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसमें 63,128 महिला मतदाता और 53,113 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
विकासखंडवार मतदान का विवरण इस प्रकार है:
-हवालबाग में कुल 62,744 मतदाताओं में से 28,517 ने मतदान किया (45.45%)
-द्वाराहाट में कुल 60,275 मतदाताओं में से 24,597 ने मतदान किया (40.81%)
-सल्ट में सबसे अधिक उत्साह देखा गया, जहाँ 65,502 में से 30,083 मतदाताओं ने मतदान किया (45.93%)
-स्याल्दे में 41,399 मतदाताओं में से 17,614 ने मतदान किया (42.61%)
-भिकियासैंण में कुल 36,971 मतदाताओं में से 15,430 ने मतदान किया (41.74%)
जनपद भर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी विकासखंडों में लगातार निगरानी की जा रही है।
