त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जनपद अल्मोड़ा में सोमवार को दूसरे चरण के मतदान में शाम 4:00 बजे तक कुल 52.11% मतदान दर्ज किया गया। जिले के पांच विकासखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी रही।
विकासखंडवार मतदान विवरण (शाम 4 बजे तक)-
-विकासखंड हवालबाग में 62744 में से 36847 मतदान हुआ (कुल प्रतिशत 58.73)
-विकासखंड द्वाराहाट में 60275 में से 30826 मतदान हुआ ( कुल प्रतिशत 51.14)
-विकासखंड सल्ट में 65502 में से 30841 मतदान हुआ (कुल प्रतिशत 47.08)
-विकासखंड स्याल्दे में 41339 में से 22387 मतदान हुआ (कुल प्रतिशत 54.15)
-विकासखंड भिक्यिासैंण में 36971 में से 18154 मतदान हुआ (कुल प्रतिशत 49.10)
इस दौरान महिला मतदाताओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। सभी विकासखंडों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूती मिली। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। निर्वाचन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
