जिला पंचायत क्षेत्र रैलाकोट से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी प्रकाश बिष्ट के समर्थन में शुक्रवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैलाकोट, दूलागांव और शैल क्षेत्रों में घर-घर जाकर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि पंचायत चुनाव विकास की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि गांव, क्षेत्र और राज्य का विकास भाजपा की प्राथमिकता है, और इस दिशा में डबल इंजन की सरकार पूरी निष्ठा से काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरीके से लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह का माहौल है उसे यह लगता है कि आने वाले 28 जुलाई को होने वाले मतदान में जनता भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगी। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भी जनसंपर्क अभियान में भाग लेते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार मिलकर गांवों के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की जीत से “ट्रिपल इंजन” लगेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को और गति मिलेगी। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में भाजपा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की नीति को समझती है और इस चुनाव में भाजपा जिला पंचायत में मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव एक महत्वपूर्ण विकास की कड़ी है इस चुनाव में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा और जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र का विकास तेजी से होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी रुके हुए विकास कार्य हैं उनको गति मिलेगी।
