अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक कुल 39.63% मतदान दर्ज किया गया है।विभिन्न ब्लॉकों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा-
ताकुला: 39.29%
धौलादेवी: 38.07%
ताड़ीखेत:42.93%
भैसियाछाना: 33.42%
चौखुटिया: 42.51%
लमगड़ा: 38.47%
अब तक कुल 1,12,457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें पुरुष मतदाता 63,044 और महिला मतदाता 49,413 शामिल हैं। निर्वाचन विभाग लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल तैनात हैं।
