अल्मोड़ा जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत ग्राम पंचायत सेला से गिरीश जोशी ने ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की है। उनकी इस जीत से ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि गिरीश जोशी गांव के विकास और जनकल्याण के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे। गिरीश जोशी की जीत को युवा नेतृत्व की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं और उनके साथ सहयोग की बात कही है।
