पेस अकादमी की तरफ से जिले के विद्यालयीय छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग क्लासेज का विधिवत शुभारंभ उदय शंकर नृत्य अकादमी फ़लसीमा में किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाचार्यों एवं पेस अकादमी के अधिकारियों ने प्रतिभाग कर इस योजना को विद्यालयों में बेहतर तरीके से संचालन पर विचार विमर्श किया।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा –
यह पहल जनपद के स्कूली विद्यार्थियों के भविष्य को सुनहरा बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे इस निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठाएं। उन्होंने उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों को कहा कि यह जनपद अल्मोड़ा के छात्रों के लिए बहुत अच्छी पहल है, इसका लाभ बच्चों के समुचित रूप से दिलाना सुनिश्चित करें। बच्चों को इस कोचिंग के प्रति प्रोत्साहित करें, जिससे कि वे अपने भविष्य को और अधिक अच्छा बना सके। पेस अकादमी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अल्मोड़ा के लिए उनके द्वारा दी गई शिक्षा से बच्चों के भविष्य निर्माण में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान की की शपथ भी दिलाई।
