अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में तैनात करीब 123 आउटसोर्स कर्मचारी मानदेय का भुगतान और पदों की स्वीकृति की मांग को लेकर 15 जुलाई से कार्यबहिष्कार पर चले गए थे। जिसके चलते पर्चा काउंटर से लेकर वार्डों तक व्यवस्थाएं, ऑपरेशन, दवा वितरण, सफाई तक के काम पूरी तरह ठप पड़ गए थे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मानदेय दिए जाने का लिखित आदेश जारी किया था। साथ ही रिक्तियों के लिए शासन को पत्र भेजने का आश्वासन दिया। तब जाकर कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार वापस लिया। आज दिनांक 23 जुलाई मंगलवार से सभी कर्मचारी वापस काम पर लौट आए हैं। इससे कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं मरीजों को भी सुविधाएं मिलने लगी हैं।
