
राज्य में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। आज दिनांक 01 मार्च शुक्रवार को हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 6892 विद्यार्थियों में से 6822 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया-
जिलेभर में आज भी परीक्षा शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में संस्थागत के कुल पंजीकृत 6772 में से 6711 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 61 अनुपस्थित रहे। जबकि व्यक्तिगत में कुल पंजीकृत 120 में से 111 ने परीक्षा दी। नौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने जीआईसी द्वारसों, शीतलाखेत, खूंट, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंदन सिंह ने जीआईसी बिंता, बग्वालीपोखर, गोविंदपुर, डायट प्राचार्य ने बमनस्वाल, नगरखान, शिक्षा शिक्षा अधिकारी बेसिक ने राइंका गुरूडाबांज, दन्या और बाराकूना परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।