अल्मोड़ा जिले के 11 परीक्षा केन्द्रो पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सिविल व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का दो पालियों में आयोजन किया गया। जिसमे पंजीकृत 5636 अभ्यर्थीयों में से 3373 अभ्यर्थीयों ने परीक्षा दी। वहीं, जिले में करीब 40 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा के दौरान केंद्रों में काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में कुल 2818 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1700 ने परीक्षा दी। वहीं, 1118 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 2818 में से 1673 ने परीक्षा दी और 1145 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
