अल्मोड़ा नगर के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा और रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के केंद्रों में रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समूह-ग की लिखित परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सुबह-शाम दो पालियों में संपन्न कराई हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 555 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमे से 340 परीक्षार्थी पहली परीक्षा में उपस्थित रहे। 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, इन्ही अभ्यर्थियों की दूसरी पाली में भी 340 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 61.2 फीसद परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा से पूर्व जिले के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे। परीक्षार्थियों की परीक्षा से पूर्व डीएफएमडी व एचएचएमडी चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि सभी केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।