उत्तराखंड राज्य में लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली शाला सहायक समूह-ग की परीक्षा शुरू हो गई है। अल्मोड़ा जिले में कल दिनांक 27 अप्रैल शनिवार को यह परीक्षा नगर में दस केंद्रों पर पहले दिन अलग-अलग विषयों की परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। जिसमे कुल पंजीकृत 4573 अभ्यर्थियों में से 1706 ने परीक्षा दी। जबकि 2867 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
•-सुबह की पहली पाली में सामान्य विषय की परीक्षा हुई। इसमें कुल पंजीकृत 2962 में से 1183 ने परीक्षा दी। जबकि 1779 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
•-दूसरी पाली में भौतिक विषय की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 1611 में से 523 परीक्षा में शामिल हुए और 1088 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।