अल्मोड़ा जिले के 17 केंद्रों में बीते रविवार को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई। यह परीक्षा सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर 01 बजे तक चली। इस परीक्षा के लिए कुल 3812 परीक्षार्थी ने पंजीकृत किया था। जिसमे से कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2727 परीक्षार्थियों ने ही यह परीक्षा दी। वहीं 1085 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कुल 28.5 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि सभी केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
