अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों में बीते रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सीडीएस और एनडीए की परीक्षा आयोजित की गयी। यह परीक्षा सुबह, दोपहर और शाम तीन पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गयी। इस परीक्षा में कुल 3070 अभ्यर्थियों में से 2065 ने परीक्षा दी, जबकि 1005 ने परीक्षा छोड़ी। जिसमें एनडीए की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत 1841 में से 537 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि तीसरी पाली में सीडीएस की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल पंजीकृत 1229 में से 761 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 468 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।