अल्मोड़ा जिले के आठ केंद्रों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आोग की वन दरागो पदो की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे पंजीकृत कुल 2419 परीक्षार्थियों में से 1742 ने परीक्षा दी, जबकि 677 अभ्यर्थीयों ने यह परीक्षा छोड़ी। परीक्षा सुबह 11 से एक बजे तक हुई। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षा का आयोजन आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, आरएएसजीजीआईसी, रैमजे इंटर कॉलेज, स्प्रिंग डेल्स स्कूल, एसएसजे परिसर लोअर कैंपस, मिडिल कैंपस, अपर कैंपस, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में किया गया।
