अल्मोड़ा जिले के 1172 परीक्षार्थियों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ग) परीक्षा दी। वहीं 877 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस बारे मे जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि जिले में अटल उत्कृष्ट जीआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, अल्मोड़ा इंटर कालेज, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम, रैमजे इंटर कॉलेज और एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 2049 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 1172 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे। 877 अभ्यर्थियों ने हिस्सा नहीं लिया। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध रहे। पुलिस कर्मियों ने जांच के बाद अभ्यर्थियों को कक्षों में प्रवेश की अनुमति दी।