अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 16 जून को आयोजित सिविल सेवा प्रांरभिक की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। यह परीक्षा नगर के सात केंद्रों में दो पालियों में संपन्न कराई गई। दोनों पारियों में करीब आधे अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा में कुल 1874 पंजीकृत थे। इसमें 931 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 943 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 916 ने परीक्षा दी और 958 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। नोडल अधिकारी व सीईओ अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। परीक्षा से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया।