
अल्मोड़ा नगर में संघ लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न केंद्रों में सीडीएस, एनडीए व एनए परीक्षा का आयोजन किया गया। सीडीएस प्रथम प्रश्न पत्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 1229 में से 836 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। वहीं, 393 अनुपस्थित रहे। दूसरे प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा में भी 1229 में से 836 ने परीक्षा दी। वहीं, तीसरे प्रश्न पत्र प्रारंभिक गणित में 664 में से 450 ने दी और 214 अनुपस्थित रहे। एनडीए व एनए में पहली पाली में हुए गणित की परीक्षा के लिए 1842 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1335 ने परीक्षा दी। वहीं, 507 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में हुई सामान्य योग्यता की परीक्षा में 1842 में से 1327 अभ्यर्थी शामिल रहे और 515 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सीईओ अत्रेश सयाना ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।