अल्मोड़ा नगर में स्थित जिला अस्पताल में सोमवार को अस्पताल में तैनात अस्थि रोग विशेषज्ञ अवकाश से लौट आए हैं। उन्होंने ओपीडी में 40 से अधिक मरीजों का उपचार किया। बाल रोग विशेषज्ञ के प्रशिक्षण में जाने के कारण बीमार बच्चों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं फिजिशियन, ईएनटी, चर्म रोग, आई रोग, अस्थि रोग कक्ष के बाहर मरीजों की कतार रही। मौसम में आ रहे बदलाव से जिला अस्पताल में बुखार, सर्दी जुकाम, खांसी, एलर्जी, पेट दर्द, दांत दर्द आदि बीमारियों के मरीज बढ़े हैं। दूर- दराज से भी उपचार के लिए मरीज पहुंचे। ओपीडी, खून जांच, एक्सरे सभी काउंटरों पर मरीजों को अपनी बारी का इंतजार किया।
