अल्मोड़ा नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में चल चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्य के दौरान हाल ही में ट्रैक्टर से की वजह से ठेकेदार की मौत के मामले को लेकर संगठन मुखर हो गया है। पर्वतीय ठेकेदार संघ ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने जल्द मुआवजा न देने पर जल निगम कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है।
जानिए पूरा मामला –
बीते 18 जनवरी को जाखनदेवी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के दौरान पूर्व प्रधान और ठेकेदार हरीश बिष्ट को ट्रैक्टर ने कुचल दिया था जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। मंगलवार को पर्वतीय ठेकेदार संघ से जुड़े लोगों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर नगर में स्थित चौघानपाटा क्षेत्र के गांधी पार्क में जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि ठेकेदार की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। पत्नी के लिए छोटे बच्चों का पालन-पोषण करना मुश्किल है। संघ ने मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन कार्यदायी संस्था अब तक चुप है। इस संबंध में उन्होंने जल निगम के ईई को ज्ञापन भी भेजा।