अल्मोड़ा जिले मे स्थित मेडिकल कॉलेज की बदहाल पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं मे लगातार सुधार किया जा रहा है। ओटी संचालित कर जटिल ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। बीते शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. भैंसोड़ा ने पत्रकार वार्ता की। जिसमे उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बीते कुछ दिनों से सवाल उठ रहे हैं लेकिन पर्वतीय क्षेत्र के इस मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम हो रहा है। ओटी, आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, एंडोस्कोपी की सुविधा संचालित की जा चुकी है। निश्चित तौर पर यहां ब्लड बैंक की कमी है जो जल्द दूर होगी। ब्लड बैंक संचालन के लिए आवेदन किया जा चुका है। देहरादून और गाजियाबाद से जल्द टीम व्यवस्थाओं को परखने के लिए यहां पहुंचेगी। ब्लड बैंक के लिए जरूरी कर्मियों की व्यवस्था भी हो चुकी है। जल्द इसका संचालन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जरूरी होने पर ही गंभीर रोगियों को रेफर किया जाता है। हर मरीज को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन तत्परता से काम कर रहा है।