अल्मोड़ा नगर के लक्ष्मेश्वर वार्ड के दीनदयाल उपाध्याय पार्क में में बीते रविवार भारतीय शटलर लक्ष्य सेन के दादा अल्मोड़ा बैडमिंटन के जनक स्व. सीएल सेन और दादी स्व. बसंती देवी की स्मृति में ओपन जिम का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पार्क स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नव निर्मित ओपन जिम के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी, डीएम विनीत तोमर, एसएसपी रामचंद्र राजगुरु, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान आदि ने संयुक्त रूप से जिम का उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि कहा नगर में ओपन जिम पार्क युवाओं के शारीरिक विकास के लिए अहम भूमिका निभाएगा। जिम का निर्माण युवा शटलर लक्ष्य सेन, चिराग सेन, पिता डीके सेन, माता निर्मला सेन ने अपने दादा-दादी की स्मृति में जिम स्थापित किया है। ओपन जिम में निशुल्क सुविधा मिलेगी। इस मौके पर उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, सभासद अमित साह, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, त्रिलोचन जोशी, शेखर लखचौरा, पूरन सिंह कैड़ा, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, अशोक पांडे, हेम तिवारी आदि मौजूद रहे।