अल्मोड़ा में मौसम के बदलते मिजाज़ के चलते जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ देखने के लिए मिल रही है। सुबह होते ही अस्पताल में रोगी पहुंच रहे है। बीते सोमवार को भी जिला अस्पताल की ओपीडी 500 के पार पहुंची। अस्पताल में सर्दी जुकाम, बुखार, एलजी, पेट दर्द, आखों के मरीज अधिक आ रहे है। फिजिशियन, ईएनटी रोग, अस्थि, चर्म रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर मरीजों की कतार रही। दूरदराज से भी उपचार के लिए काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे। ओपीडी, खून जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, औषधि वितरण सभी काउंटरों पर मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया।