अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ एक हज़ार साल पुराने मुखी शिवलिंग की खोज की गयी है। अल्मोड़ा शुरू से ही ऐतिहासिक धरोहरों रहा है यह नगरी प्रतीकों और मूर्तियों की देन है इस बार भी यहाँ कुछ ऐसा ही नया देखने के लिए मिला है। आपको बता दे की अल्मोड़ा के चौखुटिया में आज से लगभग एक हजार साल पुराना ओर चार फुट ऊंचा एकमुखी शिवलिंग मिला है। इस शिव लिंग की जांच के बाद पुरातत्व विभाग का यह कहना है की उनके के मुताबिक यह शिवलिंग दुर्लभ और ऐतिहासिक है। मिली हुई सुचना के अनुसार चौखुटिया के हाटझलां गांव के एक गधेरे में ग्रामीणों ने इस शिवलिंग को खंडित अवस्था में देखा। पुरातत्व विभाग ने इसे अपने संरक्षण में ले लिया है। विभाग के मुताबिक यह यहां कैसे पहुंचा, यह बता पाना मुश्किल है। फिलहाल इसे अल्मोड़ा संग्रहालय में लाया जाएगा। इस दुर्लभ शिवलिंग के मिलने से पुरातत्व विभाग और संस्कृति विभाग में उत्साहित है। पुरातत्व विभाग इसके बारे में और जानकारी जुटा रहा है। विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि जिस स्थान पर यह शिवलिंग मिला है, हो सकता है वहां पहले विशाल शिव मंदिर रहा होगा। जैसे ही शिवलिंग मिलने की जानकारी लोगो को मिली तो वहाँ इसके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पूर्व में ग्रामीणों ने इसे पुरातत्व विभाग के संरक्षण में दिए जाने से इन्कार किया लेकिन विभाग की तरफ से खंडित शिवलिंग को न पूजे जाने का हवाला देने के बाद ग्रामीण इस पर सहमत हुए हैं।