अल्मोड़ा जिले में अवैध रूप से अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री कर रहे अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की रात एएसआई सुमित कुमार टीम के साथ गश्त पर थे। फतेहपुर स्थित वसुंधरा कॉलोनी से करीब 50 मीटर दूर एक प्लॉट में लगे टीन शेड में पुलिस को शराब बिक्री की सूचना मिली। टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां देशी व अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री हो रही थी। विक्रेता को पकड़कर पूछताछ हुई तो उसने खुद को अल्मोड़ा के हीरा डुंगरी निवासी निशांत मैसी बताया।
कुल बरामद हुई शराब-
तलाशी पर वहां रखी दो पेटी में अंग्रेजी शराब के 48 और देशी शराब के 25 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने माल को जब्त कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
