
अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 31 जनवरी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में एक दिवसीय शक्ति बंधन कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे स्वयं सहायता समूह और एनजीओ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने संभाली। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा मौजूद रही।
अपने उद्बोधन में ज्योति शाह मिश्रा ने कहां-
आज के समय में भारतीय समाज में महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए की ओर निरंतर अग्रसर हो रही हैं केंद्र सरकार को ओर महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल पर दिखाई देने लग गया है। उन्होंने खुद सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारगर साबित हो रहे हैं हमें अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा-
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोपाल चम्याल ने किया कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं कार्यकर्ताओं को उन कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचानी चाहिए।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महिला की पूर्व अध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरु रानी, पूनम पालीवाल, रेखा आर्या, गोपाल चम्याल, मदन, मोहन सनवाल, लकी वर्मा, देवकी बिष्ट, गीता चम्याल, जगत भट्ट, मुकुल कुमार, प्रीति गोश्वामी, दीप्ति पवार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।