अल्मोड़ा जिले के देघाट क्षेत्र फूंटीकुंआ में देघाट के थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से छापा मारा गया। इस मारे गए छापे के दौरान यहां पूरन सिंह उम्र 42 साल और उसका सगा भाई पान सिंह कच्ची शराब तैयार करते मिले। पुलिस ने पूरन को गिरफ्तार कर लिया जबकि पान सिंह मौके से फरार हो गया। मौके से 22 लीटर कच्ची शराब, 28 टिन में भरा 420 लीटर लहन बरामद हुआ। यहां शराब तैयार करने के लिए भट्टी और कई उपकरण भी मिले। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी पूरन ने पूछताछ में बताया कि दोनों भाईयों ने यूट्यूब से कच्ची शराब तैयार करना सीखा। दोनों इसे आसपास के गांवों में बेचकर ऊंचा मुनाफा कमा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।