अल्मोड़ा नगर में 05 गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चौघान पाटा स्थित गांधी पार्क से नंदा देवी मंदिर पारिसर तक साईकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। साईकिल रैली का शुभारंभ मेयर अजय वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री द्वारा किया गया। हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेदारी थीम पर अयोजित रैली में स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बैनर, पोस्टरों में लिख स्लोगन के माध्यम से लोगों से ‘अल्मोड़ा घूमन जरुर आया, पर कूड़ कबाड़ झन फैलाया जैसे नारों से पर्यावरण बचाने की अपील की।
