अल्मोड़ा नगर में स्थित द आशा एक्स्ट्रीम पॉवर जिम में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त अभियान के तहत युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए पावर लिफ्टिंग कंपीटिसन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में शुभम मेहरा और आयोजक अंकित राज उपस्थित रहे। आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में रोहित थारपयाल ने पहला, पवन सिंह बिस्ट ने दूसरा और मोहित कोरंगा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
जहां एक तरफ कुछ युवाओं को नशे ने जकड़ रहा है ,वही ऐसे भी युवा है जिनको जिम का नशा है ,अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए ये दिन रात अपनी डाइट और बॉडी में ध्यान रखते है आप को बता दे जिम जाने वाले लड़को की दिन चर्या ही कुछ अलग होती है, सुबह से ही मेहनत और खाने में ध्यान रखते है। खास बात ये की ये लोग अपनी डाइट पे बहुत ध्यान देते है, ये लोग सारे काम छोड़ देंगे पर अपनी डाइट के साथ बिल्कुल कोई समझौता नहीं करते है,आजकल अधिकांस ये जोश 15 से 20 साल के युवाओं में जायदा देखने को मिलता है। आयोजक अंकित राज ने बताया कि ये आयोजन खास कर के युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित करना और नशे से दूर रहने के लिए लिए किया गया। कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित गोविन्द नाथ गोस्वामी, अजय कुमार, मनीष कुमार, रजत कुमार, रॉबिन सैलानी, सुनील, आशीष, तनिष्क नवीन वर्मा, केसर सिंह, भुप्पी, अंकित आदि लोग मौजूद रहे।