अल्मोड़ा: आज दिनांक 21.06.2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में एसडीआरएफ सरियापानी अल्मोड़ा द्वारा कैम्प परिसर में योगाभ्यास किया गया।
यह अधि0 / कर्म० रहे मौजूद
इस दौरान एसडीआरएफ टीम में निरीक्षक बालम सिंह बजेली, उप निरी0 राजेश जोशी, ए०एस०आए० रवि रावत, हे० कनि० हरीश सिंह, हे0 कनि० नवीन कुंवर, कनि0 राकेश चन्द्र, कनि० रविन्द्र चन्द्र, कनि० बालम सिंह, कनि0 गणेश मेहरा, कनि० विवेकानंद बिष्ट, कनि० पंकज कुमार, टेक्नी० पवन नेगी,चालक जीवन फर्तियाल, इले० दिनेश कार्की आदि अधि0 / कर्म० उपस्थित रहे।