अल्मोड़ा नगर में आज नगर मंडल अल्मोड़ा के तत्वाधान मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चौघानपाटा मे स्थित मयंक पैलेस मे बैठक का आयोजन कर मोदी सरकार के 11 साल साल होने के अवसर पर विकसित भारत के संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमे मोदी सरकार द्वारा पिछले 11 सालो में आम जनमानस के हित व ग़रीब कल्याण के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा की गयी। नगर निगम अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा द्वारा बीते 11 वर्षो में मोदी सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों की संख्या, MBBS सीटों की संख्या, युवाओं को नई नौकरीयां, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजनाओं पर प्रकश डालते हुए मोदी सरकार की सराहाना की गयी। नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देश में जो तरक्की हुई है उससे देश का मान सम्मान बढ़ा है अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। इन सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने तथा देश के आम नागरिकों को विकसित भारत के संकल्प की मुहिम में जोड़ने हेतु नगर मंडल अल्मोड़ा द्वारा शक्ति केंद्र सहित हर मोहल्ला चौपाल तथा बूथ स्तर तक की योजनाएं बनाई गई है जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे तथा लोगो से भी विकसित भारत बनाए जाने के संकल्प करवाएंगे जिससे विकसित भारत के संकल्प में आम जनता की भगीदारी भी सुनिश्चित हो सके। इस बैठक का संचालन महामंत्री द्वय अर्जुन बिष्ट व देवेंद्र भट्ट द्वारा किया गया।
