
अल्मोड़ा नगर में स्थित मल्ला महल में अल्मोड़ा-सामाजिक समरसता विचार मंच कि ओर से इस साल समाज में समरसता को मजबूत करने के लिए देश के महापुरूषों के नाम पर कार्यक्रम आयोजन करने के क्रम में दिनांक 14 अप्रैल सोमवार को भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती के अवसर पर महानगर के अन्तर्गत सभी निजी, अशासकीय एंव सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच कनिष्ठ एंव ज्येष्ठ वर्ग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ज्येष्ठ वर्ग में 10 एंव कनिष्ठ वर्ग में 13 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एंव साहित्यकार नीलम नेगी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एंव साहित्यकार नीरज पन्त ऒर साहित्यकार एंव एस एस जे विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग प्रभारी डा. ललित चन्द्र जोशी रहे। प्रतियोगिता आरंभ करने से पूर्व निर्णायक नीरज पंत ने सभी नियमों की जानकारी देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों द्वारा वाद-विवाद एंव चित्रकला से डा. अम्बेडकर के चित्र भी बनायें।
-कार्यक्रम के संयोजक शिक्षाविद राजेन्द्र बोरा ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से देश के भविष्य बच्चों को देश के महापुरूषों के राष्ट्र के प्रति योगदान को स्मरण कराने का मंच का प्रयास रहा हैं।
-कार्यक्रम में मंच के सचिव त्रिलोचन जोशी ने कहा कि सामाजिक समरसता मंच समाज में राष्ट्रीय भावना जागृत करके आज के दॊर में भी समरसता का भाव पैदा करके देश के निर्माण में अपना योगदान देने वाले महापुरूषों को याद करके उनके सम्मान में ऎसे आयोजन करने का निर्णय लिया हैं। ताकि समाज के हर वर्ग विशेष को जोड़कर सामाजिक समरसता को मजबूत कर सकें।
-कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के संयोजक मनोज सनवाल ने कहा कि संविधान के निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का देश के निर्माण में योगदान अतुलनीय था। जिसे कोई नहीं भुला सकता हैं। आज सामाजिक समरसता विचार मंच द्वारा भाषण प्रतियोगिता का जो आयोजन किया वह बेहद सफल रहा और भविष्य में ऎसे आयोजन से हमारे नॊनिहाल देश के भविष्य के कर्णधार युवाशक्ति में नया सृजन प्रारंभ होगा। उन्होंने प्रतिभागी स्कूलों के शिक्षकों एंव छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
सह संयोजक किशन लाल ने बताया –
14 अप्रैल सोमवार को सामाजिक समरसता विचार मंच द्वारा सुबह 10 बजे से सिद्वनौला मंदिर पलटन बाजार से नन्दादेवी मंदिर तक संकल्प यात्रा एंव बाबा साहेब के व्यक्तित्व- कृतित्व पर स्कूली बच्चों द्वारा झाँकी निकाली जायेगी। उसके बाद 11 बजे से नन्दादेवी मंदिर में जंयती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जायेगा और देशप्रेम के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं एंव प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा एंव बाबा साहेब के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला जायेगा।
कार्यक्रम में जिला प्रचारक आशुतोष, पार्षद विकास आर्या, पार्षद अभिषेक जोशी, डा. चन्द्रप्रकाश फुलोरिया, उपसचिव आशीष जोशी, राहुल कुमार, सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, मनोज तिवारी, प्रकाश भट्ट, दीप जोशी, चन्द्रशेखर, पीयूष कुमार आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।