अल्मोड़ा जिले में एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में मौजूद सभी बैंक और एटीएमों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना और चौकी अंतर्गत बैंक और एटीएमों में पुलिस टीम ने स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। बैंक,एटीएम के सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित बैंक प्रबंधकों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड को भी आवश्यक ब्रीफ किया गया।