अल्मोड़ा-खगमराकोट में पिछले दिनों से बड़ी तेंदुए की हलचल ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया था। इस सम्बन्ध में विगत दिवस पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने अल्मोड़ा डीएफओ दीपक सिंह से उनके कार्यालय में वार्ता कर पिंजरा लगाने की मांग की थी। डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज खगमराकोट में पिंजड़ा लगवा दिया गया है। खगमराकोट की पार्षद मधु बिष्ट ने पिंजड़ा लगने पर डीएफओ अल्मोड़ा का धन्यवाद करते हुए खगमराकोट सहित आस पास की जनता से अपील की है कि जब तक तेंदुए को पिंजड़े में पकड़ नहीं लिया जाता तब तक सभी आते जाते सतर्कता बरतें।
