अल्मोड़ा नगर में स्थित स्थानीय कांग्रेस कार्यालय चौघानपाटा में जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र सिंह भोज की अध्यक्षता में क्वारब पुल की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी उपस्थित थे। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने लंबे समय से क्वारब पुल की समस्या का समाधान नहीं होने पर नाराज़गी ज़ाहिर की। कहा गया कि अल्मोड़ा व नैनीताल जिले को जोड़ने वाला क्वारब पुल के पास लगातार पिछले आठ महीने से भूमि कटाव हो रहा है, जिससे अल्मोड़ा जिले के साथ साथ अन्य जिलों के व्यापारियों के कारोबार में फर्क पड़ा है। व्यापारियों को सामान इत्यादि ढुलान मे आर्थिक रूप से बोझ उठाना पड़ रहा है जिससे जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ आवागमन करने वाले यात्रियों को अधिक किराया देकर आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके निराकरण के लिए पूर्व में भी विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन शासन प्रशासन के लापरवाही के कारण आज भी वहां की स्थिति ज्यों की त्यों है जिसका खामियाजा यहाँ की जनता को भुगतना पड़ रहा है, जिसको लेकर सबकी सहमति से कार्यकर्ताओ ने आगामी 22 मई 2025 को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का घेराव करने का फैसला किया हैं। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता, संगठन पदाधिकारी एवं जिले के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
