बुधवार को स्प्रिंग डेल्स स्कूल पर कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें स्प्रिंग डेल्स स्कूल ने कारगिल विजय दिवस का उत्सव मनाया है। इस महोत्सव के द्वारा, भारतीय सेना के वीर जवानों की साहसिकता, बलिदान और गौरव को समर्थन किया और उनके त्यागपूर्वक सेवा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत शारदे माँ प्रार्थना से हुई ।
उसके उपरांत प्रधानाचार्या ज्योत्सना सोहनलाल ने भारतीय सेना के वीरों के साहस और समर्पण को सराहा और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। छात्र छात्राओं ने भारतीय सेना के बलिदानी वीरों को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए, जिनमें भाषण, कविता, समूह गीत और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित हुई । साथ ही प्रधानाचार्या ने कहा विद्यालय अपने विद्यार्थियों को देशभक्ति, गरिमा, और अनुशासन की मूलभूत शिक्षाएं प्रदान करता है। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारे विद्यार्थी समाज के उत्थान के लिए सक्रिय योगदान देते हैं और देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
Good job this school is very nice I am also in your school ☺️🎒 in grade 7