अल्मोड़ा जिले में 14 जनवरी को उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन कुली बेगार नाटक का मंचन करेगा। इससे पहले अल्मोड़ा से लेकर सरयू बगड़ तक पदयात्रा भी निकलेगी। इस सम्बन्ध में बीते गुरुवार को संगठन ने जिलाधिकारी अनुराधा पाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी पर्व के अवसर पर स्वतंत्रता संगाम सेनानी संगठन अल्मोड़ा पदयात्रा निकाल रहा है। पदयात्री अल्मोड़ा से चामी-क्वैराली गांव पहुंचेंगे। जहां से सरयू बगड़ तक यात्रा निकाली जाएगी। कुली बेगार नाटक का उत्तरायणी मेला मंच से प्रस्तुति देगी। उन्होंने 14 जनवरी को नाटक का मंचन करने की अनुमति देने की मांग की। कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना से जुडा है। जिसके लिए मुख्य अतिथि के समक्ष मंच में यह नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।