अल्मोड़ा: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आंदोलन राष्ट्रनीति संगठन के बैनर तले मुख्य रूप से विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर न्याय रैली का आयोजन किया गया। बता दें कि 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 100 दिन से यह आंदोलन चल रहा है। जिसमें अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने, भूमि सुधार कानून लागू करने और परीक्षा घोटालों की सीबीआई जांच करने जैसी मांगे शामिल हैं।
नकल विरोधी कानून की एक मांग पूरी हुई,बाकी मांगें शेष
गांधी पार्क में न्याय रैली को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रनीति संगठन के धरने के 100 दिन पूरे होने पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस आंदोलन की शुरुआत 07 फरवरी को हुई थी। जिसकी 5 सूत्रीय मांगों में जिसमे अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने, भूमि सुधार कानून लागू करने, UKPSC UKSSSC घोटाले की सीबीआई जांच करवाने, नकल विरोधी कानून लागू करना शामिल थी। जिसमें से नकल विरोधी कानून की एक मांग जरूर पूरी हुई, पर बाकी मांगें शेष हैं।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय जोशी ने और संचालन आशीष जोशी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप से बेरोजगर संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार आंदोलन में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, आप पार्टी, यूकेडी, UPP, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रो एसडी शर्मा, राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी, राकेश पिलख्वाल ,हितेश पांगती, विशाल चौहान, छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की, मनोज पांडे, दीपक आर्या, मनोहर सिंह नेगी, दयाकृष्ण कांडपाल, देवेंद्र मेहता, गोपाल भट्ट समेत अनेक लोग मौजूद रहे।