देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ के नेतृत्व आज पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पूर्व में दिए गए मांग पत्र की जानकारी देते हुए अगवत कराया कि उन्होंने 15 मार्च 2024 को अल्मोड़ा के मुख्य बाजार में केवल (रविवार) के दिन इण्डेन गैस सर्विस अल्मोड़ा के द्वारा घरेलू एवं व्यवसायिक सिलैण्डरों को अल्मोड़ा बाजार में चयनित स्थान पर वितरण करने की व्यवस्था को लेकर मांग पत्र सौंपा था। जिसको लेकर देवभूमि व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा उचित एवं चौड़ी जगह का चयन भी कर लिया गया है। लेकिन आपके द्वारा मिले आश्वासन के लगभग 4 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मांग को लेकर कोई उचित कार्यवाही नही हुई है। उन्होंने कहा की व्यापारी एवं आमजनमानस अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि जनहित को देखते हुए इस समस्या से निजात दिलायें एवं प्रत्येक रविवार को मुख्य बाजार में चयनित स्थान से गैस वितरण की कार्यवाही सुचारू करने के लिए सम्बन्धित विभागों को आदेशित करें। जिससे कि व्यापारी एवं आम जनमानस इस वितरण का लाभ उठा सके, इसमें पदाधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा से दूरभाष से वार्ता कर निर्देशित मुख्य बाजार में रविवार के दिन गैस सिलेंडरों के वितरण के कार्य को शुरू कराए।
यह लोग रहे उपस्थित -ज्ञापन प्रेषित करने वालो में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, नगर महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, जिला प्रभारी युसूफ तिवारी, जिला मंत्री दीपक बिष्ट, दीपक नायक, जिला प्रचार मंत्री दिक्षित जोशी, सुधीर गुप्ता मौजूद रहे।