अल्मोड़ा जिला अस्पताल में बच्चों का उपचार कराने पहुंचने वाले तीमारदारों के लिए राहत की खबर है। अस्पताल में आउटसोर्स कंपनी की ओर से बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है। अब जिला अस्पताल में दो बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों का उपचार करेंगे।
जिला अस्पताल में नगर समेत दूर-दराज से लोग बच्चों के उपचार को पहुंचते हैं। हर दिन यहां करीब 50 से अधिक लोग बच्चों को लेकर पहुंचते हैं। कई बार एक ही डॉक्टर होने से इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। साथ ही डॉक्टर के अवकाश पर जाने से तीमारदारों को बच्चों को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता था। ऐसे में खासकर इमरजेंसी और दूर-दराज से पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब तीमारदारों को इस समस्या से निजात मिलेगी। आउटसोर्स कंपनी की ओर से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा शंकर सिंह ने अस्पताल में तैनाती ले ली है। गुरुवार से उन्होंने बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है।
बारिश के बाद भी मरीजों की भीड़
खराब मौसम के बीच भी गुरुवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। सर्जन कक्ष, ईएनटी, फिजिशियन कक्ष समेत जांच लैब, अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। भीड़ अधिक होने से मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।