अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के बीसीए पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के परिसर अध्यक्ष लोकेश सुप्याल ने परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बीसीए पाठ्यक्रम में वर्तमान में केवल 60 सीटें निर्धारित हैं, जबकि बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। सीमित सीटों के कारण अनेक विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहे हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएसयूआई ने मांग की है कि छात्रों के भविष्य और उच्च शिक्षा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु इस वर्ष बीएससी-आर पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए।
