अल्मोड़ा जिले के छावनी परिषद रानीखेत को डस्टबिन फ्री जोन बनाने का निर्णय लिया है। अब सड़क किनारे सार्वजनिक कूड़ेदान नजर नहीं आएंगे। सीधे घरों से कूड़ा उठान होगा और नियमित साफ-सफाई की जाएगी। चौबटिया क्षेत्र से इस नवाचार की शुरुआत हो चुकी है, जहां अब सड़क किनारे सार्वजनिक कूड़ेदान नजर नहीं आएंगे। योजना के तहत प्रत्येक घर व दुकानदारों को निःशुल्क कूड़ेदान बांटे जा रहे हैं। इसी कूड़ेदान में कूड़ा इकट्ठा होगा, जिसे छावनी परिषद की गाड़ी रोजाना उठा ले उठाएगी।
