अल्मोड़ा नगर में अब मकान बनाना और महंगा होने जा रहा है। ट्रक एसोसिएशन ने भवन निर्माण सामग्री की ढुलाई का भाड़ा बढ़ा दिया है। एसोसिएशन ने रविवार को बैठक कर हल्द्वानी से लाई जाने वाली भवन सामग्री में करीब साढ़े पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है तो वहीं बेतालघाट से ढोई जाने वाली निर्माण सामग्री का भाड़ा साढ़े आठ फीसदी तक बढ़ा दिया है। नया भाड़ा पहली अगस्त से लागू होगा।
मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की रविवार को लोधिया स्थित कार्यालय में हुई बैठक में भवन सामग्री ढोने वाले वाहनों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए माल भाड़े में साढ़े बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया बढ़ोतरी की दर एक अगस्त से लागू होगी। ऐसे में पहली अगस्त से नगर क्षेत्र में भवन निर्माण की लागत और बढ़ जाएगी। हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक माल भाड़ा 90 रुपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 95 रुपये प्रति कुंतल, बेतालघाट से अल्मोड़ा तक माल भाड़ा 60 से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सिर्फ हल्द्वानी और बेतालघाट से अल्मोड़ा नगर तक भवन सामग्री ढुलाई की दर तय की है। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, सचिव आनंद सिंह रावत, हरीश बिष्ट, रवि जोशी, लाल सिंह जलाल, भूपेंद्र भोज, रविंद्र सिंह, ललित मेहता, विजय सिंह, पान सिंह, कमल तिवारी आदि मौजूद रहे ।
प्रेशन हॉर्न का इस्तेमाल न करने का निर्णय
बैठक में ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में पदाधिकारियों और ट्रक मालिकों ने वाहन में प्रेशर हॉर्न का उपयोग नहीं करने का फैसला लिया। तय किया कि अब ट्रक चालक प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करेंगे।