अल्मोड़ा जिले में प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के बैनर तले अल्मोड़ा नगर व्यापार मण्डल के चुनाव को लेकर तिथि जारी कर दी गई। आगामी 03 मार्च रविवार को चुनाव किया जाना निश्चित हुआ है। नगर व्यापार मण्डल चुनाव प्रान्त के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी द्वारा कराया जा रहा है। इस चुनाव में अल्मोड़ा नगरपालिका परिशद के अन्तर्गत आने वाले समस्त व्यापारी प्रतिश्ठानों के अलावा नगरपालिका परिधि से जुड़े क्षेत्र पपरशैली, खत्याड़ी, सरकार की आली, मकेंड़ी विश्वनाथ मार्ग (गोलनाकरड़िया) क्षेत्र के भी व्यापारी शामिल किये गये है। प्रत्येक मतदाता व्यापारी को मतदान केन्द्र में प्रवेश के लिये वर्ष 2024 में जारी पहचान पत्र ही साथ लाना अनिवार्य होगा। पूर्व में जारी पहचान पत्र व रशीद मान्य नहीं होगी।
इन निम्न पदों के लिए होगा चुनाव –
•-अध्यक्ष उम्र 35 वर्ष या अधिक, पद संख्या 01
•- उपाध्यक्ष (वरिष्ठ / कनिष्ठ) उम्र 30 वर्ष या अधिक, पद संख्या 02
•-उपाध्यक्ष महिला उम्र 30 वर्ष या अधिक, पद संख्या 01
•-महासचिव उम्र 30 वर्ष या अधिक, पद संख्या 01
•-उपसचिव (वरिष्ठ / कनिष्ठ) उम्र 18 वर्ष या अधिक,पद संख्या 01
•-कोषाध्यक्ष उम्र 30 वर्ष या अधिक पद संख्या 01
चुनाव कार्यकम-
•- दिनांक 18/02/2024 समय 12 बजे से अनन्तिम मतदाता सूचि का प्रकाशन
•- दिनांक 19/02/2024 को अनन्तिम मतदाता सूचि में मांगी गई आपत्तियां
•- दिनांक 19/02/2024 समय 2 से 4 बजे तक आपत्तियों का निराकरण
•- दिनांक 20/02/2024 को संसोधित मतदाता सूचि का प्रकाशन
•- दिनांक 20/02/2024 समय 2 से 4 बजे तक अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन
•- दिनांक 21/02/2024 (11 बजे से 3 बजे तक) नामांकन पत्रों की बिकीस्थान (व्यापार भवन ) शुल्क 100 रु० मात्र
•- नामांकन की तिथि – दिनांक 22/02/2024 (11 बजे से 3 बजे तक) स्थान (व्यापार भवन)
•- नामांकन पत्रों में मांगी गई आपत्तियां दिनांक 23/02/2024 (11 बजे से 2 बजे तक) स्थान (व्यापार भवन)
•- नामांकन पत्रो की जाँच दिनांक 23/02/2024 (2 बजे से 4 बजे तक) स्थान (व्यापार भवन)
•- नामांकन पत्र की वापसी कि तिथि – दिनांक 24/02/2024 (11 बजे से 3 बजे तक) स्थान (व्यापार भवन)
•- वैध नामांकन पत्रों का चुनाव चिन्ह ऑवटन- दिनांक 25/02/2024 (12 बजे से 4 बजे तक) स्थान (व्यापार भवन)
•- मतदान तिथि – दिनांक 03/03/2024 (प्रातः 8.00 बजे से 2 बजे तक)
•- मतों की गिनती – दिनांक 03/03/2024 (सायं 3.00 बजे से) तत्पश्चात् चुनाव परिणाम की घोषणा
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई अल्मोड़ा ने आज अपना निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया, जिसमे प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री मनीष जोशी, मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह, महामंत्री भैरव गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष शहजाद कश्मीरी, सह संयोजक चुनाव समिति के गोविंद मटेला, सदस्यता प्रभारी अमित साह मोनू और निर्वाचन समिति के सदस्य हेम तिवारी और निर्वतमान कोषाध्यक्ष कार्तिक साह आदि उपस्थित थे।