अल्मोड़ा जिले में मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। जिसका सीधा सीधा असर यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों पर पड़ रहा हैं। जानकारी के लिए बता दे कि डॉक्टरों के कुल 178 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से मात्र 55 की ही तैनाती हो सकी है। पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से फिर से साक्षात्कार बुलाए गए हैं। 118 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा 17 मई को देहरादून में साक्षात्कार होंगे।
