अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में सात नवंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर 5 नवंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। छात्रसंघ चुनाव के पास आते ही सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र नेता की सक्रियता भी बढ़ने लगी है। छात्र ने खुद को बेहतर साबित कर छात्र हितों की रक्षा करने के दावे कर रहे हैं। वहीं समर्थक भी जीत दिलवाने के लिए अपना पूरा जोश दिखा रहे है। पूरा परिसर चुनावी रंग में रंग चुका है। पांच नवंबर को नामांकन दाखिल होंगे और नामांकन के दूसरे दिन और यानी कि चुनाव से एक दिन पहले छह नवंबर को आम सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी सबकी प्रत्याशीयों की नजर आम सभा पर है कि इस बार आम सभा में प्रत्याशी किन वादों को लेकर दांव खेलते हुए विद्यार्थियों को कैसे अपने पक्ष में करेंगे। चर्चा है कि इस बार प्रत्याशी विवि और परिसर में शौचालय, पेयजल समस्या, बदहाल सड़क, पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी सहित अन्य तमाम मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेंगे।